Site icon HEALTH

PCOD Symptom

PCOD Symptom

PCOD Symptom

आईये हम जानते है PCOD Symptom हमने अपने पिछले ब्लॉग में PCOD क्या होता है ये जाना था पर हम नहीं जान पाते की यह सब हमारे साथ क्यों होता है सब हार्मोनल असंतुलन है पीसीओडी का कारण होता है जिसे हम पीसीओडी और पीसीओस कहते है आईये जानते है PCOD Symptom

लक्षण ( Symptom )

  1. मासिकधर्म का अनियमित होना |
  2. चेहरे पर मुहासे आना |
  3. वजन का बड़ना |
  4. और वजन को कम करने में परेशानी आना |
  5. बालो का झड़ना
  6. अनचाही जगहों पर बाल आना |

   पर हम नहीं जान पाते की यह सब हमारे साथ क्यों होता है यह सब हार्मोनल असंतुलन है पीसीओडी का कारण होता है जिसे हम पीसीओडी  और पीसीओस कहते है |पीसीओडी  या पीसीओस  का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण होता है 

वो यह होता है की जो आपकी महामारी या मासिकधर्म का अनियमित होना कहि बार हमारी महामारी आने  में 3 से 4 महीने लग जाते हैऔर जब पीरियड्स आते है तो इतना हेवी फ्लू होता है  इतना दर्द होता है की आप परेशान हो जाते है और यह पीरियड्स 10 से 12 दिन तक भी चल सकते है |इसके साथ – साथ पीसीओडी में चेहरे पर मुहासे होते है चेहरा ऑयली होता है बल टूटते है बाल  गिरते है और कही बारी चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल भी आ जाते है |

PCOD में यह सब चीजे तो परेशान करती ही है और साथ ही में महिलाये बहुत ही मुड़ी हो जाती है मुड़ बिगड़ जाता है PCOD  बात – बात पर रोना आता है बात बात पर रोना आता है बात – बात पर आपको ग़ुस्सा भी आ सकता है हार्मोनल असंतुलन की वजह से होता है | पीसीओडी  या पीसीओस का मुख्य लक्षण है की आप बिना इलाज के प्रेग्नेंट नहीं हो सकते है | अब हम आपको पीसीओस  और पीसीओडी  के जो लक्षण में जो अंतर होता है उसके बारे में बातएंगे |

PCOD की समस्या होती है  –  उसका असर सिर्फ हमारे अंडाशय पर होता है पीसीओस में उसके लक्षण पुरे शरीर में दिखाई देती है जैसा की हमने आपको बताया चेहरे पर मुहासे आना बालो का गिरना यह फर्क होता पीसीओडी और पीसीओस में  इसमें एक और फर्क होता है की पीसीओडी में जब हम अपनी जाँच करते हे हमारे हार्मोन का जो लेवल है वः तक़रीबन सामान्य आता है और पीसीओस में हमारे हार्मोन का जो बैलेंस है वह बिगड़ा होता है हमारे शरीर में जो मेल हार्मोन होता है वह बड़ा होता है  FLH OR LH की मात्रा में भी काफी परिवर्तन होता है |

TREATMENT ( इलाज ) –

अगर हम इलाज की बात करे तो पीसीओडी में कोई ज्यादा इलाज की जरूरत नहीं होती है सिर्फ हमें जीवन शैली पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और पीसीओडी का इलाज करवा सकते है | पर अगर आपको पीसीओस होता है तो जीवनशैली के साथ – साथ हमें अपने खाने – पिने के बारे में हमें अपनी एक्सेरसीज़े या डायट रूटीन के बारे में सबके बारे में इलाज करना पड़ता हे साथ ही साथ दवाइया भी लेनी पड़ती हे तब जा कर आपका पीसीओस जो है वो ठीक होता है अगर आपके मन  में इससे संबंधन कोई अन्य सवाल हे तो आप इसके बारे में जरूर पूछे |

  I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE…..

READ MORE…

Exit mobile version