Blood Pressure Normal Range
ब्लड प्रेशर हमारे जीवन के लिए हमारे स्वस्थ के लिए बहुत ज्यादा जरुरी ब्लड प्रेशर ही वही चीज है जिसकी वजह से हमारे पुरे शरीर में ब्लड पुरे शरीर में घूमता रहता है अगर समझा जाये तो अगर ब्लड प्रेशर ही हो न तो हमारा जिन्दा रहना नमुमकिन है ब्लड प्रेशर इतना जरुरी है तो समस्या कहा आती है और क्यों हम ब्लड प्रेशर को इतना बुरा मानते है और घबराते है वास्तव में परेशानी तब बढ़ती है जब ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है या बहुत ज्यादा घट जाता है तो आज के इस ब्लोग में हम इसी बारे में बताएँगे और हम समझेंगे की वास्तव में ब्लड प्रेशर है की चीज और प्रेशर को जब हम मेजर करते है तो इसका रीडिंग आती है उन रीडिंग्स का क्या मतलब है उसे हम कैसे समझेंगे सामान्य रेंज ब्लड प्रेशर की क्या होती है इन रेंजेस का क्या मतलब होता है हमारे जीवन में क्या महत्व है इन्ही सब बातो पर आज हम चर्चा करेंगे अगर आप जानना चाहते है की नार्मल रेंज ब्लड प्रेशर क्या है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है आईये जानते है Blood Pressure Normal Range
What is Blood Pressure – तो आईये जानने की कोशिस करते है की ब्लड प्रेशर वास्तव में होता क्या है अगर हम ब्लड प्रेशर की परिभाषा की बात करे तो जो ब्लड का प्रेशर हमारी आर्टरीज पर पड़ता उस प्रेशर को बोलते है ब्लड प्रेशर और यह प्रेशर हमारी बॉडी में न्यूट्रियंस और ऑक्सीजन को तो सप्लाई कर ही रहा है इसके साथ साथ हमारे शरीर का जो व्यर्थ मटेरियल है उसे उसे किडनी को भी फंग्शन करने में मदद करता है तो न सिर्फ ऑक्सीजन और न्यूट्रियंस सप्लाई कर रहा बल्कि जो टोकसिक्स है उनको भी सप्लाई कर रहे है अब सवाल यह आता है की ब्लड प्रेशर हमारे शरीर के लिए इतना जरुरी है तो इस ब्लड प्रेशर को क्या चीज बना रही है कहा से इसकी शुरुवात होती कहा से यह बन रहा है अकसर लोग सोचते है की जो हमारा दिल है उसकी पम्पिंग की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता है यह बात किसी हद तक ठीक है लेकिन पूरी तरह से सही भी नहीं है क्योकि जो ब्लड प्रेशर होता है ज्यातर यह दो चीजों के ऊपर आश्रित होता है पहली चीज तो हमारा दिल है जो पम्प कर रहा है कॉटेक्ट कर रहा है और यह प्रेशर क्रिएट कर रहा है और दूसरी चीज जो होती है हमारी आर्टरीज का लचीलापन या हमारी आर्टरीज की यानि जिसके अंदर खून चलता है नषे जो होती है थिकनेस जो होती है उसके ऊपर भी यह आश्रित रहता है सिर्फ दिल की पम्पिंग के ऊपर ही यह आश्रित नहीं होते ब्लकि दोनों इसमें महत्व होता है ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए या घटाने के लिए यह सामन्य सी बात हो गयी है की ब्लड प्रेशर क्या होता है यह हमारे शरीर में कैसे काम करता है अब हम बात करेंगे की ब्लड प्रेशर की सामान्य मेजरमेंट जो रीडिंग होता है वो क्या होता है और कितनी होना चाहिए
Blood Pressure Ranges
Category Systolic Diastolic
Healthy Less than 120 Less than 80
Pre-Hypertension 120-129 Less than 80
Stage -1 130-139 80-89
Hypertension
Stage-2 140-or 90-or
Hypertension Higher Higher
Hypertension Over Over
Crisis 180 120