Cancer Kyu Hota Hai
हमारे शरीर के अंदर एक न्यूक्लियस होता है जिसके अंदर हम अपने माता पिता से अपना जेनेटिक मेकप ग्रहण करते है तो हर कोशिका का जो यह जेनेटिक मेकप है उसमे अंतर होता है और उसका एक चलित रस्ते पर चलने के लिए जींस जो है उसको प्रोग्राम करके रखती है लेकिन कैंसर के सेल्स इस कंट्रोल से बाहर हो जाते है और उन जींस में जब यह बदलाव आ जाते है की वह सेल अपने आप बड़ना शुरू कर दे तो वह कैंसर की और अग्रसर हो जाता है इसका एक मुख्य कारण तमाकू है- हमारे देश में 30% कैंसर तमाकू की वजह से होता है और यह विश्व भर में कैंसर के लिए उत्तरदायी है अब हम जानेगे Cancer Kyu Hota Hai
तमाकू के सेवन से होने वाले कैंसर
- मुँह का कैंसर |
- बोलने की नली का कैंसर |
- खाने की नली का कैंसर |
- फेफड़े का कैंसर |
- और पेट का कैंसर भी तमाकू से हो सकते है |
- हमारे देश में तमाकू का सेवन केवल सिगरेट के साथ ही नहीं होता सिगरेट के साथ पान मसाला और चुने के साथ भी किया जाता है जिससे कैंसर जैसी बीमारी होती है
.
शरीर में कोई न कोई गड़बड़ी रहना
जैसे किसी को कड़ज रहना है इसके आलावा दातों में परेशानी होती है तो उसमे भी कैंसर हो सकता है
कुछ विषाणु भी कैंसर होने का कारण हो सकते है
वायरस जिसको हम विषाणु कहते है वो शरीर में इन्फेक्शन पैदा करके कैंसर बनता है |
उनमे से प्रमुख एक विषाणु है जो लिवर को कैंसर बनता है पर एक वायरस जो औरतों के गर्भाशय के मुख का कैंसर करता है
इस तीसरे कारण की वजह से 10% से 15% कैंसर होता है अपने आस – पास सफाई रखे और वेक्सीन आप ले – लेते है तो आप कैंसर से बच सकते है
4.कुछ कैंसर अनुवांशिक होते है –
इसके आलावा आजकल अपने ये भी सुना होगा की कैंसर फूलता है कई कैंसर ऐसे है जो फैलते है लेकिन वो पुरे कैंसर में से 5% से भी कम है जिसमे बेस्ट कैंसर इस तरह का कैंसर है जैसे की किसी स्त्री की माँ की या मौसी की दादी को या नानी को यह कैंसर हो तो उनको इसके प्रति सावधान रहने की जरूरत होती है |
लक्षण
- अगर शरीर में कोई भी ऐसी गाठ हो जिसमे दर्द नहीं होता पर वो बढ़ना शुरू कर दे तो डॉक्टर के पास जा के अपना चेकप करवाना चाहिए ताकि आपके मन से यह भय निकल जाये की आपको कैंसर है या नहीं |
- मुँह में कोई छाले है या शरीर में कोई घाव है जिसे नासून बोलते है वो भर नहीं रहा आप पट्टियां करे जा रहे है एक महीना दो महीना या तीन महीना हो गया वो भर नहीं रहा तो आपको उसकी जांच करना चाहिए |
- शरीर में कहि भी बिना दर्द के या बिना चोट के खून बहना शुरू हो जाये यह खून बहना मुँह से भी हो सकता है पिसाब से रस्ते भी हो सकता है और महिलाओ में महामारी के समय लम्बी महामारी चले तो डॉक्टर से परामर्श करके जांच करनी चाहिए |
- अकारण वजन का कम हो जाना अचानक खासी का उठना या फिर बीड़ी या सिग्रेट पीते है तो तीन महीने से अधिक खासी हो जाये तो आपको जांच करनी चाहिए |
- हमारे देश में टीवी भी बहुत सामान्य बीमारी है बोहोत लोगों में पायी जाती है लेकिन टीवी का इलाज दवाइयों से हो जाता है लेकिन ऐक्सेसट में दवाइयां खाने के बाद महीने भर में ठीक होना शुरू हो जाते है पर अगर ऐक्सेसट ठीक नहीं हो रहा खासी भी ठीक नहीं हो रही तो फेफड़े का CT स्केन कारण आवश्यक हो जाता है |
I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE