Site icon HEALTH

स्तन कैंसर के लक्षण एवं संकेत और हमे कैसे पता चलेगा की हमे कैंसर है?

स्तन कैंसर के लक्षण

आज हम जानेगे स्तन कैंसर के लक्षण के बारे में वैसे देखा जाये तो दक्षिणी दुनिया में स्तन कैंसर सामान्य है लेकिन अभी देखा गया है भारतीय स्त्रियों में जो सबसे ज्यादा दिखाई देने वाला कैंसर है वो है स्तन कैंसर और गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर यानिकि (Cervical cancer) जो की महिलाओ में बढ़ता ही जा रहा है |

स्तन कैंसर के कारण 

स्तन कैंसर क्यों बढ़ता जा रहा है इसके बहुत सरे कारण है 

स्तन कैंसर के लक्षण शुरुवाती लक्षण

ध्यान दे 

  1. जब कैंसर जल्द पकड़ आ जाता है तो उसका इलाज पूरा हो जाता है लेकिन यह पकड़ने में थोड़ी देरी हो गयी तो यह जानलेवा हो सकता है 
  2. इसीलिए हमें बहुत ही सतर्क रहना है जागरूक रहना है 
  3. और हमें हर महीने खुद की examination  करनी है जिह हम  बोलते self Breast examination  जब हमारा मासिक चक्र ख़तम हो जाता है उस दिन Breast Examination सबसे सही दिन रहता है शीशे के सामने खड़े हो कर दोनों स्तन का आकार देखना है की हमारे स्तन में गठान तो नहीं अगर हमें ब्रैस्ट में थोड़ा भी बदलाव लगता है आकार में अंत गठान या डिस्चार्ज कलर बदल आदि तो हमें तुरंत डॉक्टर के पास जाना है 
  4. जब आपकी उम्र 40 से कम रहेगी तो डॉक्टर आपको सोनोग्राफी करने को कहेंगे और सोनोग्राफी में पता चलता की ब्रैस्ट में गाठ तो नहीं है 
  5. जब आपकी उम्र 40 से अधिक रहती है तो डॉक्टर आपको मेमोग्राफी  करने का बोलेंगे और मैगोग्राफी में भी गाठ का पता चलता है 
  6. 40 के बाद हमें हर साल मेमोग्राफी करवानी  है इससे कैंसर की पकड़ हो जाती है और समय पर इलाज हो जाता है 

I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE ..

READ MORE….

Exit mobile version