Site icon HEALTH

नींद न आना घरेलु उपाय

नींद न आना घरेलु उपाय

नींद न आना घरेलु उपाय – नींद न आना , अनिद्रा या (Insomnia) इस परेशानी से आज के आधुनिक युग में हर तीसरा व्यक्ति परेशान है नींद न आने की समस्या बढ़ती हुयी जनसंख्या के साथ बढ़ती ही जा रही है दिमाग पर अधिक दबाव और दिन रात का तनाव दिमाग को सोने ही नहीं देता शरीर थक जाता है लेकिन दिमाग में कुछ न कुछ बिना मतलब के विचार चलते ही रहते है   इस आर्टिकल में हम जानेगे नींद न आना घरेलु उपाय और जानेगे कारण , जीवनशैली में सुधर और नींद न आना घरेलु उपाय का इस्तेमाल |

नींद न आने के कारण 

नींद न आने के कारण कही होते है- 

नींद न आना घरेलु उपाय

  1. सबसे पहले आपको यह देखना है की आपका रूम सिर्फ आराम के लिए हो कई लोग यह गलती करते है उनका T.V. बैडरूम में होता है वो लेपटॉप का इस्तेमाल बैडरूम में करते है तो आपको जो भी मनोरंजन है वो बैडरूम से बहार करना है बैडरूम में तभी जाये जब आपको  आराम करना है इससे आपका दिमाग असंतुलन नहीं होगा और नींद जल्दी आएगी |
  2. आप एक नियम बनाये जैसे की आपको काम पर जाना होता है  तो एक घंटे पहले से ही आप तैयारी शुरू कर लेते है वैसे ही एक घंटे  पहले से ही आपको सोने की तैयारी करनी चाहिए जैसे की लाइट डिम करदे , गर्म पानी से नाहा ले, गर्म दूध पी ले , कोई भी किताब को पड़े इससे क्या होता है की आपका दिमाग थकने लगता है तो वो आराम मांगता है ऐसे में नींद जल्दी आएगी |
  3. चाय एवं कॉफी का इस्तेमाल सोने से पहले नहीं करना चाहिए इससे नींद उड़ जाती है सिगरेट आपको सोने से 7,8 घंटे पहले बंद कर देनी है क्योकि सिगरेट भी नींद ख़राब करती है |
  4. सोने के 2,3 घंटे पहले आपको भोजन करना है क्योकि भोजन जब तक पच रहा है तब तक आपको नींद नहीं आएगी तो खाने में और सोने फासला रखे |
  5. सोने जाने के 4 से 6 घंटे पहले आपको शारीरिक मेहनत नहीं करनी है  शरीर थका देने वाला काम आप दिन में करेंगे क्योकि अगर आप सोने से पहले मेहनत का काम करते है तो आपका शरीर एक्टिव मूड में आ जाता है और नींद आने में दिक्कत आती है |
  6. अच्छी नींद लेनी है गहरी नींद लेनी है तो गाय का घी नाक में एक बून्द दाल लो तो अच्छी नींद आती है |
  7. दालचीनी – 50 ग्राम दालचीनी , 50 ग्राम मुलैठी, 50 ग्राम जायफल ,50 ग्राम इलाइची इन सभी का एक – एक कर  पावडर बनालेना है फिर इन सभी का मिश्रण करना है फिर एक पावडर बन जायेगा इस पावडर को सोने से 15, 20 मिनिट पहले 5 ग्राम पावडर दूध के साथ लेना है और जिनको दूध नुकसान करता है वह हल्के गर्म पानी से भी ले सकते है यह पावडर गहरी नींद तो देगा ही साथ ही कमजोरी को भी दूर करता है यह पावडर 30 से 40 दिन चलेगा इतने दिनों में आपके शरीर का पूरा संतुलन सही हो जायेगा |
  8. एक केले को छोटे – छोटे टुकड़ो में काट लेना है साथ में एक दालचीनी को लेना है इसके बाद एक गिलास पानी में इसको तब तक उबालना है जब तक इसका पानी आधा नहीं हो जाए उबलने के बाद इसको अच्छे से मिलाना है फिर इसको छानना है इसमें आप मिठास लाने के लिए गुड या शहद का उपयोग कर सकते है और अगर नहीं भी करेंगे तो वैसे ही केला मीठा होता है तो मिठास रहती ही है तो इस केले की चाय को आपको रोज ताज़ी बना कर पीना है इससे नींद आने वाले हार्मोन की बड़ोतरी होती है इसमें मैगनेशियम , पोटेशियम जिंक जो मांशपेशियां हमारे दिमाग को आराम और राहत देती है इसे चाय से आपको बहुत आराम मिलेगा |
  9. 50 ग्राम कद्दू के बीज 150 ग्राम खारक 100 ग्राम बदाम 50 ग्राम खसखस इस सब को आपको बारी – बारी से पीसना है पीस कर इन सबको आपको मिलाना है रोज आपको रात को सोने के पहले एक चम्मच लेना है उसके बाद आपको गर्म दूध लेना है बादाम , खसखस , कद्दू के बीज और खारक में (Tryptophan नामक अमीनो एसिड होता है और जिंक भी काफी मात्रा में होता है इन दोनों की वजह से हमारा दिमाग आराम महसूस करता है तो इस मिश्रण का सेवन करने से आपको बहुत ही गहरी नींद आएगी और आपके दिमाग को आराम मिलेगा |

इन उपायों का नियमानुसार पालन करने पर भी आपको नींद लेने में दिक्क्त का सामना करना पड़ता है तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और चेकअप करना करना चाहिए और उनके किए गए इलाज का पालन करना चाहिए |

खराब जीवन शैली में सुधार

खराब जीवन शैली में सुधार करके नींद न आने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है –

I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE…..

READ MORE…

Exit mobile version